Sunday, June 13, 2010

BPSC Coming out with vacency again


Coming month is going to be the job announcement month for the Government of Bihar.Nitish kumar Government is approaching to election with good announcement on development front and job world as well.
Unconfirmed sources has revealed the fact that operation Naukri will get more boost in coming month.
पटना : मिशन नौकरी के तहत 4000 पदों पर स्थायी नियुक्तियों के लिए 15 जून को विज्ञापन प्रकाशित होगा. बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग विज्ञापन जारी करेगा. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद परीक्षा की तैयारी शु हो जायेगी.

संबंधित विभागों सूचना आयोग को भेज दी गयी है. परीक्षा की तिथि की सूचना विज्ञापन में रहेगी. परीक्षा शुल्क सामान्य कोटे के अभ्यर्थियों के लिए
90 रुपये और आरक्षित कोटे के लिए 40 रुपये होगा. स्नातक स्तरीय पदों के लिए परीक्षा होने के बाद इंटर व मैट्रिक स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे.

परीक्षा संचालन में बिहार राज्य प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद सहयोग करेगा. परीक्षा दो चरणों में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र होगा
, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित व मानसिक क्षमता के ऑब्जेटिव प्रश्न होंगे.

मुख्य परीक्षा में हिंदी
, सामान्य अध्ययन, मानसिक जांच, सामान्य ज्ञान व गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रारंभिक परीक्षा ओपन बुक सिस्टम पर आधारित होगी, जबकि मुख्य परीक्षा में यह सुविधा नहीं रहेगी.

रिक्तियों की सूची -पेज
19किन-किन पदों पर होगी बहाली : सचिवालय सहायक, आपूर्ति निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं कानूनगो, कनीय सांख्यिकी सहायक, सहायक परियोजना पदाधिकारी, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी,उद्योग प्रसार पदाधिकारी, सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी,सांख्यिकी पर्यवेक्षक, वरीय सांख्यिकी पर्यवेक्षक.
source prabhat khabar ...patna edition